Showing posts with label Hindi Khabar. Show all posts
Showing posts with label Hindi Khabar. Show all posts

Reverse Repo Rate Cut 2020 : रिवर्स रेपो रेट क्या है और इसका आम आदमी पर कैसे असर पडता है ?

New Reverse Repo Rate Cut 2020 –

कोरोना प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कई बड़े फैसलों का ऐलान किया। सिस्टम में नकदी बढ़ाने से लेकर रिवर्स रेपो रेट में एक महीने के भीतर दूसरी बार कटौती की गई है।

कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रभावों से मुकाबला करने के लिए RBI ने बैंकों की रिवर्स रेपो दर में 0.25 प्रतिशत कटौती कर दी है। Reverse Repo Rate को तत्काल प्रभाव से 0.25 प्रतिशत घटाकर 3.75 प्रतिशत कर दिया गया है।  Repo Rate को बरकरार रखा गया है।

REVERSE REPO RATE Cut 2020

रिवर्स रेपो रेट क्या है? (What is Reverse Repo Rate)

दिनभर के कामकाज के बाद बैंकों के पास जो रकम रकम बच जाती है उसे भारतीय रिजर्व बैंक में रख देते हैं। इस रकम पर रिजर्व बैंक उन्हें ब्याज देता है। भारतीय रिजर्व बैंक इस रकम पर जिस दर से बैंकों को ब्याज देता है, उसे रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) कहा जाता है।

Definition: Reverse Repo Rate is the rate at which the Reserve Bank of India (RBI) borrows money from commercial banks within the India. It is a monetary policy instrument which can be used to control the money supply in the India.

क्या फायदा है रिवर्स रेपो रेट में कटौती का ? (What is the benefit of Reverse Repo Rate reduction?)

Reverse Repo Rate (रिवर्स रेपो रेट) में कमी का मतलब है कि बैंकों को अपना अतिरिक्त पैसा रिजर्व बैंक के पास जमा कराने पर कम ब्याज मिलेगा। बैंक अपनी नकदी को रिजर्व बैंक के पास रखने को कम इच्छुक होंगे। इससे उनके पास नकदी की उपलब्धता बढ़ेगी। बैंक अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों को अधिक कर्ज देने को प्रोत्साहित होंगे। बैंक अपने अतिरिक्त धन को रिजर्व बैंक के पास जमा कराने की बजाय लोन में बांटकर अधिक ब्याज कमाने पर जोर देंगे। बैंक लोन पर ब्याज दरों में कटौती भी कर सकते हैं।

The reduction in reverse repo rate means that banks will get less interest on depositing their excess money with the Reserve Bank. Banks will be less willing to hold their cash with the Reserve Bank immediately. This will increase the availability of cash with them. Banks will be encouraged to lend more to the productive sectors of the economy. Banks will insist on earning more interest by distributing loans instead of depositing their surplus money with the Reserve Bank. Banks can cut interest rates on loans.

Fix Diposit (FD) पर ब्याज दरों में कटौती हो सकती है (There may be a cut in interest rates on FD)

RBI की ओर से घोषित कदमों से बैंकों में जमा राशि पर ब्याज दरों में कमी का दबाव बनेगा। जानकारों के मुताबिक, बैंक एक बार फिर जमा और एफडी पर ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं। पहले ही बैंक जमा पर ब्याज दरों में काफी कटौती कर चुके हैं।

The steps announced by RBI to increase liquidity in the system will put pressure on banks to reduce interest rates on deposits. According to experts, banks can once again cut interest rates on deposits and FDs. Banks have already cut interest rates on deposits significantly.

Reverse Repo Rate से अलग रिजर्व बैंक के कुछ महत्वपूर्ण बडे फैसले

Reverse Repo Rate से अलग भी RBI ने कुछ महत्वपूर्ण अन्य बडे फैसले भी किये हैं जिनके बारे में नीचे विस्तृत रूप में समझाया गया है।

रिजर्व बैंक देगा एनबीएफसी को मदद (Reserve Bank will help NBFCs)

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि सरकारी व्यय बढ़ने और RBI द्वारा नकदी बढ़ाने के लिए किए गए विभिन्न उपायों से बैंकिंग प्रणाली में अधिशेष तरलता बढ़ी है। केंद्रीय बैंक इसके साथ ही लक्षित दीर्घकालिक रेपो परिचालन (TLTRO) के जरिए अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये की राशि आर्थिक तंत्र में उपलब्ध कराएगा। यह काम किस्तों में किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ”TLTRO 2.0″ के तहत बैंकों में प्राप्त धनराशि को निवेश श्रेणी के बांड, वाणिज्यिक पत्रों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के गैर परिवर्तनीय ऋण पत्रों में निवेश किया जाना चाहिए, जिसमें कुल प्राप्त धनराशि में से कम से कम 50 प्रतिशत छोटे और मझोले आकार के एनबीएफसी और सूक्ष्म वित्त संस्थानों (MFI) को मिलना चाहिए।

The RBI governor said that surplus liquidity in the banking system was increased by various measures taken to increase government expenditure and to increase cash by RBI. The central bank will also provide an additional Rs 50,000 crore to the financial system through targeted long-term repo operations (TLTRO). This work will be done in installments.

He said, funds received in banks under “TLTRO 2.0” should be invested in investment-class bonds, commercial papers and non-convertible debentures of non-banking financial companies (NBFCs), with at least 50 percent of the total received. And medium-sized NBFCs and microfinance institutions (MFIs) should meet.

राज्यों के लिए 60 फीसदी तक अग्रिम सुविधा (Up to 60% advance facility for states)

दास ने राज्यों पर खर्च के बढ़ते दबाव को देखते हुए उनके लिए अग्रिम की सुविधा को 60 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इससे राज्यों को इस कठिन समय में संसाधन उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। अभी तक इसके लिए 30 प्रतिशत की सीमा थी।  रिजर्व बैंक ने राज्यों के उनके खर्चों के लिए अग्रिम की सीमा को 31 मार्च 2020 की स्थिति के ऊपर बढ़ाते हुए उन्हें 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2020 तक बढ़ी हुई 60 प्रतिशत की सुविधा प्रदान की है।

Das has increased the facility of advance for them by 60 percent, given the increasing pressure of spending on the states. This will help the states to provide resources in these difficult times. Till now there was a 30 percent limit for this. The Reserve Bank has extended the facility of 60 per cent to the states from April 1 to September 30, 2020, raising the limit of advances for their expenses to 31 March 2020.

Thank You For Visit This Page

Our Other Websites

Today Update

Sarkari Notification

Share:

ढहाई जा सकती है तब्लीगी जमात के मरकज की बिल्डिंग : दिल्ली निजामुद्दीन मरकज

दक्षिणी दिल्ली स्थित निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज का निर्माण नियमों को ताक पर रखकर तो कराया ही गया है। जिस जमीन पर मरकज बना है, उसके मालिकाना हक से जुड़े कागजात भी दक्षिण दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) के पास नहीं हैं। स्थानीय लोगों ने इसके अवैध निर्माण की बार-बार शिकायत भी की, लेकिन न तो निगम ने कोई कार्रवाई की और न ही पुलिस या अन्य किसी विभाग ने इस पर ध्यान दिया।

दिल्ली निजामुद्दीन मरकज

मदरसा तोडकर बनाया था मरकज : दिल्ली निजामुद्दीन मरकज

क्षेत्र के पुराने जानकार बताते हैं कि जहां मरकज बना हुआ है, वहां पहले एक छोटा सा मदरसा होता था। मदरसा भी नाममात्र जगह में ही था। यहां क्षेत्र के ही कुछ लोग नमाज पढ़ने आते थे। लेकिन वर्ष- 1992 में मदरसे को तोड़कर बिल्डिंग बना दी गई। उस वक्त मदरसे के नाम से इस बिल्डिंग का ढाई मंजिल का नक्शा पास किया गया था। लेकिन इन लोगों ने मनमाने तरीके से दो मंजिल का बेसमेंट और सात मंजिल की बिल्डिंग बना दी।

ASI ने भी की अवैध निर्माण की अनदेखी

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) की बिल्डिंग मरकज के पास ही स्थित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एएसआइ के अधिकारियों से भी इस संबंध में शिकायत की गई, लेकिन अफसरों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इसके बावजूद यहां अवैध रूप से इतनी ऊंचाई की निर्माण करा लिया गया, जो कि एएसआइ के नियमों के अनदेखी है।

दिल्ली निजामुद्दीन मरकज ने निगम को नहीं सौंपे मालिकाना हक के दस्तावेज

घनी आबादी में बनी इस बिल्डिंग में आग से सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं है और न ही कभी अग्निशमन विभाग से एनओसी ली गई है। निगम अधिकारियों ने मरकज के प्रबंधकों से कई बार इस जगह के मालिकाना हक के दस्तावेज मांगे, लेकिन दस्तावेज नहीं दिए गए। ऐसे में निगम के अधिकारी अब आशंका जता रहे हैं कि जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बिल्डिंग बनाई गई है।

अलाहुक के नाम पर आता है दिल्ली निजामुद्दीन मरकज के बिजली-पानी का बिल

इस बिल्डिंग में बिजली-पानी का कनेक्शन अलाहुक नाम के व्यक्ति के नाम से है। बिल्डिंग इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी में है। अभी तक इसका हाउस टैक्स भी नहीं दिया गया है। इसलिए बी कैटेगरी के हिसाब से हाउस टैक्स व प्रॉपर्टी टैक्स की गणना का काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि बी कैटेगरी के हिसाब से लाखों रुपये का हाउस टैक्स का बकाया निकल सकता है।

फिलहाल सील है निजामुद्दीन मरकज की पूरी इमारत

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के डिप्टी चेयरमैन राजपाल सिंह ने बताया कि बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। अब इसे ढहाने की कार्रवाई के लिए फाइल तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग का निर्माण पूरी तरह से अवैध है। इसका न तो प्रॉपर्टी टैक्स जमा हो रहा था और न ही हाउस टैक्स।

दिल्ली निजामुद्दीन मरकज के मारे में स्थानीय लोगाें का क्या कहना है ?

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस अवैध निर्माण की शिकायत गृह मंत्रालय व उपराज्यपाल से लेकर निगम तक से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मरकज प्रबंधक लगातार अवैध निर्माण करते रहे। रिहायशी इलाके में मरकज की इमारत करीब 2000 गज में बनी है। नियमानुसार इसकी ऊंचाई 15 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए लेकिन यह करीब 25 मीटर ऊंची है।

इस खबर की जानकारी को Jagran.com से लिया गया…………………..

Share:

Aarogya Setu App: Covid19 Tracking Popular App Download, How to Use?

Aarogya Setu App को भारत सरकार ने 2 अप्रैल 2020 कोरोना वायरस (COVID19) ट्रेकर एप के रूप में लॉन्च किया है। मात्र 3 दिनों के अन्दर ही 1 करोड से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। इस एप में ब्लूटूथ और लोकेशन की परमीशन मांगी जाती है‚ जिसकी मदद से ये एप आपके किसी के साथ सम्पर्क को ट्रैक करता है। इससे आपको कोरोना वायरस के सम्पर्क में आए व्यक्ति का अलर्ट आपको मिलता रहता है। इस एप को सरकार ने Android और IOS यूजर्स के लिए एक साथ लॉन्च किया है।

Aarogya Setu App : Corona Kavach Discontinued

Corona Kavach COVID19 tracking app recently made its entry as part of the Indian Government’s contribution to the ongoing Coronavirus crisis in the country. Soon after, another COVID19 tracking app “Aarogya Setu” was released, creating confusion as to which one to choose from. However, all the confusion and the dilemma have finally been put to rest as the Indian Government has officially replaced the Corona Kavach app by the Aarogya Setu Coronavirus tracker.

Aarogya Setu App : कैसे करें डाउनलोड ?

सबसे पहले Google Play Store या iOS App Store से Aarogya Setu ऐप का डाउनलोड और इंस्टाल करें।

इंस्टाल करते समय आपको इसमें हिन्दी और अंग्रेजी के साथ-साथ 11 अलग-अलग भाषाओं का विकल्प मिलेगा।

आप जिस भाषा में चाहते हैं उसमें इस ऐप को इंस्टाल कर सकते हैं।

Read More : Covid19 Live Status

Aarogya App : Download Links

Aarogya App Download करने के लिए नीचे दिए गए Links पर Click करो :-

Aarogya Setu App Covid19 Tracking

Aarogya App का उपयोग कैसे करें ?

ऐप इन्फॉर्मेंशन पेज में जाकर रजिस्टर नाउ पर टैप करें।

ये आपसे GPS और ब्लूटूथ के लिए परमिशन मांगेगा। आप परमिशन ग्रांट करके आगे बढ़ें।

अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा।

मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके पास OTP आएगा। जिसे दर्ज करके आप आगे बढ़ सकते हैं।

आगे बढ़ते ही ये आपको हरे या पीले रंग के जरिए आपका रिस्क लेवल दर्ज करेगा। अगर, आप सेफ हैं तो ये हरे रंग में दर्ज होगा। अगर, पीला रंग शो होता है तो आप रिस्क में हैं और आपको हेल्पलाइन पर संपर्क करना होगा।

Share:

YouTube Shorts : Youtube का 2020 का नया फीचर देगा TikTok को टक्कर

Youtube Shorts नाम का नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है Youtube जिसमें यूजर्स TikTok की तरह शॉर्ट विडियो बना सकेंगे। Youtube का ये नया फीचर अपडेट लाने वाला है खुशी का मौका आप सभी लोगों के लिए Shorts से सम्बन्धी जानकारी और नये अपडेट्स के लिए विजिट करते रहिये हमारी वेबसाईट को।

इससे अलग हमारी वेवसाइट निम्न हैं – 1. sarkarinotification.in, 2. todayupdate.in

YouTube Shorts 2020

YouTube Shorts क्या है ? [What is Youtube Shorts?]

Shorts नाम का Youtube का एक 2020 में लॉन्च होने वाला फीचर है। हमें जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार आपको बता दें कि Youtube अपने इस नये फीचर पर अभी कार्य कर रहा है। जहाँ तक हमारा मानना है उसके अनुसार Youtube, Shorts नाम के फीचर को 2020 के अन्त तक लॉन्च करेगा।

Who Launched YouTube Shorts ?

जैसा कि इस फीचर के नाम से ही पता चलता है कि Shorts को YouTube Launched करने जा रहा है। दूसरे शब्दों में कहें तो Shorts Youtube का ही एक नया फीचर है जो 2020 में लॉन्च होने जा रहा है।

Shorts का उपयोग किस लिए होगा ?

Youtube एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है‚ जिससे यूजर्स TikTok की तरह शॉर्ट विडियो बना सकेगें । रिपोर्ट के हिसाब से इस नये फीचर को Shorts के नाम से जाना जायेगा। अभी Youtube इसपर काम कर रहा है। और जल्द ही इस फीचर को एक ऐप के रूप में लॉन्च किया जायेगा। एक तरह से TikTok से टक्कर के लिए youtube इस फीचर को तैयार कर रहा है?

रिपोर्ट के हिसाब से ये स्पेशल फीड के रूप में होगा, जिसमें यूजर्स द्वारा बनाए गए शॉर्ट वीडियो क्लिप्स का लिस्ट शामिल होगा। गूगल को बड़े लाइसेंस्ड म्यूजिक और सॉन्ग कैटेलॉग का भी फायदा होगा। जिसे क्रिएटर्स कंटेंट बनाने के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे। बहरहाल ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि यूट्यूब कैसे नए फीचर को अपने मौजूदा ऐप में जगह देता है।

TikTalk को टक्कर देगा Shorts (YouTube का नया फीचर)

TikTok Vs Youtube Shorts

यूटयूब का नया फीचर बडा ही दिलचस्प होने वाला है और यह फीचर कुछ ऐसा होगा जो TikTok को टक्कर देगा। Shorts नाम के इस फीचर के लॉन्च होते ही TikTok जमीन पर आता दिखाई देगा। और यूटयूब के इस नये फीचर के यूजर TikTok के यूजर्स से भी ज्यादा तेजी से बढते दिखाई देंगे। Shorts के आते ही TikTok को बहुत बडा झटका लगने वाला है। अब देखते है क्या नया आता है Shorts फीचर में।

Visit for COVID19 Update

कुछ सवाल जो सभी के मन में होंगे :-

प्रश्न :- क्या YouTube अपने इस फीचर में Monetization का विकल्प देगा ?

प्रश्न :- Shorts में विडियों की समय अवधि क्या होगी ?

प्रश्न :- Shorts में Monetization ON करने के लिए कितने Subscriber or View की जरूरत होगी ?

प्रश्न :- क्या Shorts से भी Youtube की तरह ही Earning कर सकेंगे ?

आपके सवाल :-

मुझे पता है उपर के सवालों से भी अलग सवाल आपके मन में चल रहे होंगे। Shorts से रिलेटिड कोई भी सवाल आपके मन में हो आप हमें अपनी ईमेल और Whatsapp नं0 के साथ हमारी mail-id पर email कर सकते हैं। हमारा ईमेल आईडी है – liveexampur@gmail.com, info@exam-pur.com. और नये अपडेट को जानने के लिए हमारे वेबसाईट को रेग्यूलर विजिट करते रहें।

Share:

Family of Thakurganj Official Trailer

 

Family of Thakurganj Official Trailer Jimmy Shergill Mahie Gill Saurabh Shukla a upcoming movie.

Family of Thakurganj – Official Trailer HD Jimmy Sheirgill, Mahie Gill, Nandish Singh, Saurabh Shukla, Sudhir Pandey, Supriya Pilgaonkar, Pavan Malhotra, Mukesh Tiwari, Yashpal Sharma, Nandish Sandhu Pranati Rai, Prakash Raj, Zutshi Salil, Acharya Shivika, Rishi Manoj, Pahwa Vishal Singh Releasing on 19th July 2019.

The film is based on small town of North India. Film’s story is about confrontation of love and thoughts. Along with entertainment.

Lovely world entertainment In Association with
Pen Studios Present Family Of Thakurganj.
A pen marudhar worldwide release on 19th July.

Produced by Ajay kumar singh
Directed by – Manoj K Jha.
Written by – Dilip Shukla
Creative Director -Prince Singh
Music Composer & Background score Sajid- Wajid
Project Advisor :- J Nutan Punkaj
Casting Director- Dinesh Sudarshan Soi.
Editor – Chandrashekhar Prajapati
Production Designer – Ramkishor Tripathi
Singers – Mika Singh,Sonu Nigam,shreya ghoshal,jyotica tangri.
Sound Designer – Rakesh Ranjan
Director of photography – Yogesh jani
Choreographer – Chinni Prakash, Raju Khan
Executive producer – Tinku Singh
Associate Director – Gurdeep SIngh
Visual promotion – Wizardry Studios
Publicity Design – Starbuzz studios
DI Studio – Post House
Publicist – Parull Gossain
Digital Agency – Saahil Krishnani (WWO)
Mixing Studio – Post House
Re-Recording Mixer – Ajay Kumar PB
Marketing Director – Sunny Bakshi (VRG Media)
In-house Marketing CO – Ashwarya Sharma
Post Production Head – Shahnshah Gupta “Viraat”.

 

Share:

UP Police JTC Joining Center District Wise | UP Police New List 2018/2019

UP Police JTC Joining Center District Wise | UP Police New List 2018, जे0टी0सी0 हेतु अनन्ततम रूप से जनपद आवंटन चिकित्सा  परीक्षण/चरित्र सत्यापन में सफऱ अभ्यचथियों के लिए ही  प्रभावी होगा।

UP Police Constable Recruitment 2018, Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board UPPRPB, UP Police Are Invited to Online Application Form for the 41520 Post of Constable Male and Female Recruitment 2018

Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UP PRPB)

Male / Female Constable Recruitment 2018

Advt No. PRPB:1-1(112)2017 Short Details of Notification

  • Important Dates
  • Notification Issued : 14/01/2018
  • Application Begin : 22/01/2018
  • Last Date for Apply Online : 22/02/2018
  • Last Date for Pay Exam Fee : 23/02/2018
  • Last Date Complete Form : 23/02/2018
  • First Shift Exam Date : 18-19 June 2018
  • Second Shift Old Exam Date : 18-19 June 2018 (Cancelled)
  • Admit Card Available : 15/06/2018
  • Second Shift New Re Exam Date : 25-26 October 2018
  • Admit Card Available : 21 October 2018
  • Result Declared : 04/12/2018 at 02 PM
  • Document Verification Start : December 2018
  • Document Verification (Vacant Candidate) : 24-27 December 2018
  • Document Verification (Phase II) : 26-31 December 2018

Application Fee

  • General / OBC : 400/-
  • SC / ST : 400/-
  • Pay the Exam Fee Through Online Fee Mode Debit Card, Credit Card, Net Banking or Offline E Challan Mode

www.todayupdate.in  

सब से पहले

Vacancy Details Total : 41520 Post

Post NameGenOBCSCSTTotalAge LimitEligibility
Constable Civil Police117616350493947023520Male 18-22, Female 18-25 as on 01/07/2018 Age Between 02/07/1993 to 01/07/2000Passed 10+2 (Intermediate) Exam in Any Recognized Board in India
Constable in Reserved Territorial Armed90004860378036018000

Physical Eligibility

CategoryMale Gen/OBC/SCMale STFemale Gen/OBC/SCFemale ST
Height168 CMS160 CMS152 CMS147 CMS
Chest79-84 CMS77-82 CMSNANA
Running4.8 KM in 25 Minute2.4 Km in 14 Minute

www.todayupdate.in

Some Useful Important Links

Download Final Result (New)

Click Here

Download Final Result (Complete Result)

Click Here

Share:

Popular Posts

Labels